Inbooker's Album: Wall Photos

Photo 852 of 2,061 in Wall Photos

पॉजिटिव खबर..... FB se
आज भी साइकिल पर निभाते हैं पूरी ड्यूटी, ट्रैफिक हवलदार हरिओम एक ईमानदार व्यक्तित्व
नीमच। आज के युग में सरकारी नौकरी में होने के बावजूद पूरी ईमानदारी और निष्ठा से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जीवन जीना अपने आप में एक बड़ी बात है। ऐसा ही देखने को मिला जब नीमच ट्रैफिक पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ हरि ओम भरी गर्मी, सर्दी और बरसात मे मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे है। जब भी कभी सेट पर पॉइंट मिलता हरि ओम फौरन अपनी साइकल से उक्त पॉइंट पर पहुंच जाते हैं। ऐसी सादगी और इमानदारी देखने को कम ही मिलती है। जहां एक और कुछ पुलिसकर्मी काले कांच के शीशों वाली गाड़ी में फन-फनाते हुए घूमते हैं, वहीं हेड कांस्टेबल हरि ओम पूरी नौकरी साइकिल पर करते नजर आते हैं। ऐसे पुलिसकर्मी कम ही मिलते है। सलाम है ऐसे पुलिसकर्मी को।