Rakesh Kumar Rai's Album: Wall Photos

Photo 161 of 180 in Wall Photos

रूस ने 5 माह पूर्व ही बंद कर दी थी चीन को S-400 की मिसाइलों की डिलीवरी

यह तो हम सभी जानते हैं कि चीन के पास रूस का S-400 और S-300 एयर डिफेंस सिस्टम है, परंतु क्योंकि चीन MTCR यानी मिसाइल टेक्नोलॉजी कंट्रोल रिजीम का हिस्सा नहीं है, इसीलिए रूस ने चीन को S-400 के साथ 400 किलोमीटर रेंज वाली 40N6E मिसाइलें नहीं बेची थी, और चीन अपने S-400 में S-300 की 250 किमी रेंज वाली 48N6 मिसाइलें ही इस्तेमाल करता था,

परंतु अब प्राप्त हुई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार रूस ने पिछले 5 माह से चीन को बेचे S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम में इस्तेमाल होने वाली सभी एंटी एयरक्राफ्ट मिसाइलों की आपूर्ति बंद कर रखी है, और चीन को S 400 की इन मिसाइलों की आपूर्ति कब शुरू होगी इसकी कोई तय सीमा अभी तक रूस ने घोषित नहीं की है।

अब मैं सोच रहा हूं कि स्वघोषित रक्षा विशेषज्ञ दीपक शावनी और उसके परम् ज्ञानी अनुयायी जो 48N6 और 40N6E के अंतर की कोई जानकारी नहीं होने के बावजूद बड़े-बड़े लेख और वीडियो बनाकर भारत की जनता को चीन के S-400 सिस्टम से डराने का प्रयास कर रहे थे वे अब इस जानकारी के सार्वजनिक हो जाने के बाद पता नहीं क्या प्रतिक्रिया देंगे.......