सि. कु. बर्णवाल 's Album: Wall Photos

Photo 235 of 1,174 in Wall Photos

महसूस कर के देखिये

कुछ देर के लिए खुद को उन फाईटर पायलटो की जगह रख के सोचिये , और सोचिये की आप खुद इस माईटी मल्टीरोल प्लेन को फ़्रांस से उड़ा कर भारत ला रहे है .................महसूस करिए इन पलो को अपने मस्तिष्क में , महसूस करिए आपके दिमाग में चल रहे विचारों की अनंत श्रंखला को , और महसूस करिए दिल और मस्तिष्क में चल रही एक वेचैनी भरी मानवीय स्वभाव वाली हलकी सी घवराहट को ..............

महसूस कर देखिये कि आज आप फ्रांस के मिलिट्री बेस से उड़ कर सुदूर आसमान में बादलो के भी ऊपर है .और आपने मन की आँखे भारत की जमीन की ओर निहार रही है .............फिर रात में आपको रेस्ट और रिफ्यूलिंग के लिए अबुधावी में एक वेचैनी भरी रात गुजारनी है .........और कल आप फिर से अपनी उस मातृभूमि के लिए उड़ान भरेगे ..................

जहां देशभक्त जनता , और तीनो सेनाओं सहित , देश का शीर्ष नेतृत्व फ्रांस से आ रहे रफाल की टुकड़ी का वेसव्री से इन्तजार कर रहा है .............इस इन्तजार की समाप्ति एशिया महाद्वीप में शक्ति संतुलन तो बदलेगी ही साथ में भारतीय वायु सेना में अभूतपूर्व आत्मविश्वास लाते हुए नए सामरिक समीकरणों का निर्माण भी करेगी ...............

और अगर फ्लाईट के दौरान आप अतीत में खो गए तो आपको याद आयेगे भारतीय वायु सेना के अतीत के वह पल जब भारतीय वायु सेना अपनी तत्कालीन सरकारों से नए फाईटर प्लेन के लिए चिरौरी किया करती थी और तत्कालीन भ्रष्ट गद्दार सरकारों ने लम्बे समय तक ना सिर्फ उस मांग को ठन्डे बस्ते में डाला था बल्कि अंतिम समय में पैसे की कमी का बहाना बना कर डील को पैंडिंग कर दिया था .यही नहीं आपको वह घटनाए भी याद आएगी जिसमे पिछली सरकार ने कमीशन के चक्कर में लम्बे समय तक डील को लटकाए भी रक्खा था.......................फिर अचानक से आपको याद आयेगा की जिस फाईटर प्लेन को फ्रांस से उड़ा कर आप अपने देश में ला रहे है वह भारत के इतिहास की सबसे वेहतरीन फास्ट डील भी है !