प्रीतम कुमार झा's Album: Wall Photos

Photo 19 of 67 in Wall Photos

माल्टा देश की सरकार ने 2003 में मेवाड़ के शूरवीर महाराणा प्रताप पर चांदी का सिक्का जारी किया था। एक किलोग्राम वजनी यह सिक्का दुनिया में सबसे बड़ा सिक्का है, जिसके एक ओर महाराणा प्रताप का चित्र और उनके जन्म-मृत्यु की तारीख अंकित है ताे दूसरी ओर माल्टा देश का चिह्न व नाम है। माल्टा सरकार ने ऐसे 100 सिक्के जारी किए थे
सौलहवीं शताब्दी के एक हिन्दु राजा को एक राष्ट्र के द्वारा दिया गया सम्मान जो हमसें 6500 किलोमीटर दूर है,दुनिया पर महाराणा के प्रभाव को दर्शाता हैं