प्रदीप हिन्दू योगी सेवक's Album: Wall Photos

Photo 180 of 3,082 in Wall Photos

हिमाचल प्रदेश में बंदरों (Monkey) को अब केंद्र सरकार ने बंदरों को वर्मिन घोषित किया है. इस घोषणा के बाद अब लोग बंदरों को मार सकते हैं, लेकिन वे बंदरों को केवल अपनी निजी भूमि (Land) पर ही मार सकते हैं, जबकि वन भूमि (Forest Land) पर इनके शिकार पर पाबंदी रहेगी. सूबे की कुल ९१ तहसीलों में बंदरों को मारने की अनुमति दी गई है. मंडी जिला की १० तहसीलों में बंदरों को वर्मिन घोषित कर दिया गया है इंसानियत मर चुकी हैं क्या ?