प्रदीप हिन्दू योगी सेवक's Album: Wall Photos

Photo 508 of 3,082 in Wall Photos

छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके दंतेवाड़ा में एक पहाड़ी पर विराजमान भगवान श्री गणेश की महिमा पूरे देश में फैली हुई है। लोगों का मानना है कि ढोलकल पहाड़ी पर मौजूद गणेश भगवान की ये प्रतिमा ११०० वर्ष पुरानी है ।


मान्यताओं की मानें तो यहां पर परशुराम और गणपति में युद्ध हुआ था। उस युद्ध में गणेश जी का एक दांत टूट गया था, जिसके कारण बप्पा एकदंत कहलाए। परशुराम के फरसे से गजानन का दांत टूटा, इसलिए पहाड़ी के शिखर के नीचे के गांव का नाम फरसपाल रखा गया।

श्री गणेशाय नमः