प्रदीप हिन्दू योगी सेवक's Album: Wall Photos

Photo 852 of 3,082 in Wall Photos

#दिव्य_भारत_भव्य_भारत

#दिव्य_सनातन_भव्य_सनातन

#हिन्दुत्व_व_हिन्दू_इतिहास

#तुंगनाथ_मंदिर_देवभूमि_उत्तराखंड

देवभूमि उत्तराखंड में दुनिया का सबसे ऊंचा शिव मंदिर मौजूद हैं। ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर का निर्माण पांडवों द्वारा कराया गया है।उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में यह मंदिर तुंगनाथ पर्वत पर ‌‌स्थित है। जिसकी ऊंचाई ३,६८० मीटर है। तुंगनाथ पर्वत पर स्थित यह तुंगनाथ मंदिर उत्तराखंड के पंच केदारों में शुमार है और सबसे ऊंचाई पर स्थित है।यह मंदिर १००० साल पुराना माना जाता है और यहां भगवान शिव के पंच केदारों में से एक रूप में पूजा होती है ऐसा माना जाता है की इस मंदिर का निर्माण पांडवों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया गया था, जो कुरुक्षेत्र में हुए नरसंहार के कारण पाण्डवों से रुष्ट थे।तुंगनाथ की चोटी तीन धाराओं का स्रोत है, जिनसे अक्षकामिनी नदी बनती है। मंदिर चोपता से तीन किलोमीटर दूर स्थित है। इस मंदिर में भगवन शिव के हाथ कि पूजा की जाती है, जो कि वास्तुकला के उत्तर भारतीय शैली का प्रतिनिधित्व करती है। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर नंदी बैल की पत्थर की मूर्ति है ।
विश्व में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर - तुंगनाथ महादेव

Jai bholenth
नमः शिवाय।।
#tungnath