Santosh Hindustani 's Album: Wall Photos

Photo 33 of 591 in Wall Photos

#मीडिया के रक्तबीजों और महिषासुरों के वध का सिलसिला शुरू हो गया है।
भारत के मीडिया मुगल #अरूण_पुरी के न्यूज चैनल दिल्ली #आजतक को 30 जून से बंद करने का निर्णय लिया गया है । ये वही चैनल है जिस पर रोज सुबह शाम सिर्फ #शाहीन_बाग की खबरें चलती थीं और #राहुल_कंवल जे एन यू के भीतर जाता था तो #आइशे_घोष उसे अपने साथ पा कर फूले नहीं समाती थी । ये हालात क्यों उत्पन्न हुए? क्यों चैनल की टीआरपी शून्य हो गई? क्यों विज्ञापन मिलने बंद हो गये? क्यों चैनल के एंकर, कैमरामैन, रिपोर्टर बिना वेतन के काम करने को मजबूर कर दिए गए? इसके लिए थोड़ा पीछे जाना पड़ेगा.........

सन 2011
#यू_पी_ए_सरकार के खिलाफ रोज़ भ्रष्टाचार के मामले उजागर हो रहे थे। इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले रामलीला मैदान में धरना प्रदर्शन जोरों से चल रहा था । #सोनिया_गांधी बेहद खफा थी कि सिर्फ एक न्यूज़ चैनल पूरे सरकार पर भारी पड़ रहा है और उसका एंकर सीधे सीधे सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है
चैनल था #टाइम्स_नाउ और एंकर था #अर्नब_गोस्वामी।
उसे चुप कराने में जब कांग्रेस नाकाम रही तो जिम्मेदारी #अहमद_पटेल और #चिदंबरम को दी गई । उन लोगों ने प्रतिद्वंद्वी #इंडिया_टुडे_ग्रुप के मालिक अरूण पुरी से संपर्क किया जो उस समय #हेडलाइंस_टुडे नामक चैनल चलाते थे मगर चैनल चल नहीं रहा था ।साथ ही #सी_एन_एन #आई_बी_एन के #राघव_बहल और #राजदीप_सरदेसाई को भी टैप किया गया । राघव बहल तो तुरंत तैयार हो गए और उन्होंने अर्नब गोस्वामी का काउंटर करना शुरू कर दिया ।मगर अरूण पुरी ने बताया कि उनके पास फंड नहीं है । अगर फंड मिल जाए तो वे पूरे देश में रिपोर्टर भेज कर नये नये प्रोग्राम बना कर यू पी ए का बचाव कर सकते हैं । तो #कांग्रेस ने अपने सबसे करीबी बिजनेस मैन #कुमारमंगलम_बिड़ला को बुलाया और उनसे मदद चाही। चिदंबरम ने हाल ही में उन्हें टू जी स्पेक्ट्रम आवंटन में मदद की थी । बिड़ला तैयार हो गए और उन्होंने इंडिया टुडे ग्रुप के 27.5% शेयर खरीद लिए । तब तक 2012 आ गया और #गुजरात में चुनाव की तैयारी शुरू हो गई। अरूण पुरी और राघव बहल ने #इशरत_जहां एनकाउंटर मामले को तूल देना शुरू कर दिया और एक महिला की जासूसी को स्कूपगेट के नाम से मशहूर कर दिया
लेकिन अफसोस कि #नरेंद्र_मोदी चुनाव जीत गए और फिर मुख्यमंत्री बन गए
तब 2013 में इस चांडाल चौकड़ी ने मोदी को प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित नहीं किया जाए इसका अभियान छेड़ दिया । #नीतीश_कुमार से बयान दिलवाया, फिर झूठा सर्वे करवाया , अमेरिका के सांसद से बयान दिलवाया
लेकिन भाजपा ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया।
चुनाव में भी इन लोगों ने हर तरह का कुकर्म किया। #केजरीवाल को बनारस में मोदी से आगे बता दिया और प्री पोल सर्वे में यू पी ए सरकार बनने की घोषणा कर दी
मगर मोदी जी जीत गए
#अमित_शाह शपथग्रहण समारोह के तुरंत बाद इंडिया टुडे ग्रुप और सी एन एन आई बी एन को मजा चखाने पर आमादा थे लेकिन #जेटली जी ने बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया।
लेकिन मोदी जी गाडफादर के उस डायलॉग के हिसाब से काम करते हैं कि बदला वो डिश है जिसका मज़ा ठंढा करके लिया जाता है ।
तो 2014 में सी एन एन आई बी एन को #अंबानी ने खरीद लिया और वह हो गया #न्यूज_18 और राजदीप सरदेसाई चीफ एडिटर पद से हो गये बर्खास्त।। राघव बहल चला रहे हैं वेव पोर्टल #द_क्विंट जिसमें महाराष्ट्र के बीड़ी किंग का पैसा लगा है ।
कुमारमंगलम बिड़ला ने तब तक इंडिया टुडे ग्रुप में और निवेश कर के 50% की हिस्सेदारी प्राप्त कर लिया था।
तभी 2016 में जीओ आ गया और बिड़ला समूह के आइडिया की बैंड बज गयी ।
कुमारमंगलम बिड़ला ने फिर एक बार जेटली जी को पकड़ा लेकिन अमित शाह के डर से बात नहीं बनी और आज आइडिया वोडाफोन की स्थिति ये है कि बैंक का लोन चुकाने के लिए संपत्ति नीलाम करना पड़ रहा है।
लेकिन तब भी अरूण पुरी नहीं सुधरा । उसने कमलनाथ से 180 करोड़ रूपए के इवेंट मैनेजमेंट का करार किया जिसमें आज तक के मंच पर कांग्रेसी नेताओं को बुलाया जाता था और मोदी को गालियां दी जाती थी।अब कमलनाथ भी चले गए
मगर कुमारमंगलम बिड़ला अब सबक सीख चुका है
वह अपने हिस्से को जल्दी जल्दी बेच कर निकल जाना चाहता है ।
देखिए ,आज तक और इंडिया टुडे कब बंद होता है

Nirantar Narayanji द्वारा