ब्रजभूषण प्रसाद सिन्हा's Album: Wall Photos

Photo 23 of 26 in Wall Photos

बिहार स्कूल ऑफ़ योग, मुंगेर जो विश्‍व का पहला योग विश्‍वविद्यालय है !

बिहार का मुंगेर विश्‍व में योग-नगरी के नाम से प्रसिद्ध है। स्वामी सत्यानन्द सरस्वती द्वारा 1963 में स्थापित बिहार स्कूल ऑफ़ योग, मुंगेर ने योग-क्रिया को विश्‍व पटल पर लाने में विशेष भूमिका निभाई है। मुंगेर का यह योगाश्रम जिसे विश्व का पहला आधुनिक योग केंद्र होने का गौरव प्राप्त है, ने वर्ष 2013 में विश्‍व योग सम्मेलन का आयोजन कराया था, इसमें करीब 77 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था। पिछले 10 साल में यहां देश-विदेश से हजारों लोग योग सीखने आए हैं। इनमें आम आदमी, बिजनेसमैन, सेलिब्रिटी और राजनेता तक शामिल हैं।
यहाँ आने वाले सेलिब्रिटी और राजनेताओं को अपने VVIP स्टेटमेंट का कोई फायदा नहीं मिलता, उन्हें भी अन्य लोगों की तरह सुबह से शाम तक स्कूल के रुटीन के अनुसार चलना होता है। यहां अनुशासन का पालन करना सबसे अधिक जरूरी है। यहां पहले से परमिशन लिए बिना प्रवेश करना काफी मुश्किल है। स्कूल में सिर्फ उनलोगों का ही स्वागत होता है जो पूरे दिल से ऑथेंटिक योग की शिक्षा लेना चाहते हैं।
स्कूल में प्राचीन गुरुकुल जैसी शिक्षा प्रणाली है। जहां छात्र अपने गुरु के साथ नजदीकी से जुड़े रहते हैं। गुरु छात्र पर नजर रखते हैं, जिससे वे गलत योग मुद्रा और सांस लेने की तकनीक न सीखें। यहां योग के सभी प्रकार की शिक्षा दी जाती है, जिसमें हठ योग और अष्टांग योग भी शामिल हैं। लोगों को योग को लाइफ स्टाइल में शामिल करना सिखाया जाता है। देश-विदेश से यहाँ अनेक ऐसे लोग आये जो असाध्य बिमारियों से पीड़ित थे पर योगाभ्यास के बाद निरोग भी हो गए।