मो कांग्रेस ब्लॉक की बैठक संपन्न मो सहकारिता मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह के क्षेत्र में ग्राम चौरई में 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के जय किसान ऋण माफी कार्यक्रम में पहुंचने के लिए ब्लॉक कांग्रेसद्वारा 26 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यकर्ताओं ने विचार-विमर्श किया और अधिक से अधिक लोगों को कार्यक्रम में पहुंचने एवं लाभ दिलाने की बात रखी गई बैठक की अध्यक्षता प्रदीप यादव ब्लॉक अध्यक्ष ने की बैठक में किसान कांग्रेस के प्रदेश संगठन मंत्री राजीव कौशिक नन्हे राजा गुर्जर डॉक्टर रणवीर यादव देवेंद्र गुर्जर रामनिवास सोनी सरदार गुर्जर आजा द नबी कुरेशी डॉक्टर दिनेश जैन कमलेश सोनी अजीत जैन रवि जैन जागेश यादव अवधेश प्रजापति कन्हैया लाल गुड्डू पवैया समीर खान इकबाल खान अलबेल यादव मेघ सिंह गुर्जर मुंशी खान हरीश चाचा राम अवतार मनोहरआदि