BL Sharma's Album: Wall Photos

Photo 7 of 2,742 in Wall Photos

आवारा कुत्ते की आदत होती है कि वह हर चलती गाड़ी पर भौंकते हुए झपटता है !

सच पूछो तो कुत्ते को गाड़ी के बारे में कुछ पता नहीं होता, वह न तो गाड़ी चलाना जानता है और न चलाने वाले को ! बस उस कुत्ते को तो गाड़ी के दौड़ने से चिड़ होती है कि आखिर यह दौड़ क्यों रही है ।

ऐसे कुत्ते जो इस चिड़ की वजह से गाड़ी पर झपटते हैं कई बार दौड़ती गाड़ी की चपेट में आकर बड़ी दर्दनाक मौत मरते हैं जिसे कुत्ते की मौत मरना कहा जाता है ।