बड़े बेटे प्रियंक ने छोटे बेटे मयंक को UV Disinfection Box बनाने का idea दिया जिसमें बाहर से आने के बाद पर्स, चश्मा, घड़ी, पेन, बेल्ट जैसे आइटम वगैरह रख कर disinfect कर लें । इसके अलावा छोटे साइज के कूरियर से आये पैकेट, दवाएँ, दूध, मक्खन, पनीर, चीज़, टॉफियाँ जैसे आइटम भी disinfect कर सकें ।
भाई के आईडिया पर मयंक ने एक कार्ड बोर्ड के डिब्बे से एक UV Disinfection बॉक्स बना दिया है और आज Fathers Day पर मेरे सामने इसका demo किया ।