YOGESH TANAWALA's Album: Wall Photos

Photo 189 of 3,117 in Wall Photos

अभी कांग्रेस के कुकर्म का एक और खुलासा हो रहा है

दरअसल जब मनमोहन सिंह ने डब्ल्यूटीओ पर दस्तखत किए थे तब उसमें एक क्लॉज यह था कोई भी देश अपने यहां के हस्तशिल्प कला या फिर कुटीर उद्योग को बचाने के लिए दूसरे देशों के सामान पर एंटी डंपिंग ड्यूटी लगा सकता है या दूसरे देशों के उन सामानों को प्रतिबंधित कर सकता है जो उसके यहां के कुटीर उद्योग को बर्बाद कर सकते हैं

लगभग 5 सालों तक भारत में चीन का कोई भी फर्नीचर आयात नहीं होता था

फिर चीन ने सोनिया गांधी के एनजीओ को डोनेशन देना शुरू किया कांग्रेस पार्टी और चीन की कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना के बीच में गुप्त समझौता हुआ उसके बाद कमलनाथ चीन की यात्रा पर गए और चीन के फर्नीचर को भारत में ड्यूटी फ्री कर दिया उसके बाद भारत का पूरा फर्नीचर उद्योग बर्बाद हो गया

भारत में बेंत से बनने वाले फर्नीचर, बांस से बनने वाले फर्नीचर, लकड़ी, आई स्टील से यानी कि पूरा का पूरा फर्नीचर इंडस्ट्रीज चीन के हाथ में चला गया

आज आप किसी भी फर्नीचर के शोरूम में जाइए आपको 100% फर्नीचर मेड इन चाइना ही नजर आएगा और वह कुकर्म इसी कांग्रेस ने किया है

अब कानून मंत्री रविशंकर सिंह ने कहा है कि चीन के साथ आयात नीति की समीक्षा की जाएगी और भारत अपने उद्योग को बचाने के लिए फिर से अलग-अलग वस्तुओं पर अलग-अलग ड्यूटी लगाएगा

यह जो मां बेटे बेटी और दामाद चीन के पक्ष में बोल रहे हैं मोदी और मोदी सरकार को कोस रहे हैं दरअसल ये चीन के पाले हुए दलाल हैं इन्हें अपनी दलाली खतरे में पड़ती नजर आ रही है इसलिए यह चीख और चिल्ला रहे हैं