केले में बीज नहीं होते, फिर भी ये दुनिया के टॉप 5 सबसे ज़्यादा खाए जाने वाले फलों में शामिल है। हर साल दुनिया भर में 100 अरब से ज़्यादा केले खाए जाते हैं! सोचिए, बिना बीज वाला फल और इतनी ज़बरदस्त डिमांड? ये कोई आम बात नहीं, ये केले की असली लेजेंडरी पहचान है।
असल में आज जो केले हम खाते हैं, वो खास किस्म के "कैवेंडिश बनाना" होते हैं, जो इंसानों ने बीजों से नहीं, बल्कि पौधों की कटिंग और क्लोनिंग से उगाए हैं। यानी एक पौधे से दूसरा पौधा, फिर तीसरा… और ऐसे ही पूरी दुनिया में केले फैले। बीज तो बस नाम के होते हैं, जो अंदर दिखते हैं, वो असल बीज नहीं बल्कि उनके अवशेष हैं।
तो बिना बीज के पैदा होकर भी अगर कोई फल पूरी दुनिया जीत ले, तो वो सिर्फ केला ही हो सकता है। ये सिर्फ फल नहीं, फार्मिंग साइंस का चमत्कार और लोगों का दिल जीतने वाला सुपरस्टार है!