Mukesh Bansal 's Album: Wall Photos

Photo 2,915 of 31,576 in Wall Photos

1984 बैच के गुजरात काडर के आई पी एस श्री राकेश अस्थाना के दिल्ली पुलिस कमिश्नर बनाए जाने की घोषणा से पूरा विपक्ष,लिब्रांडू पत्रकार, सोशल मीडिया का चमचा गैंग , टुकड़े टुकड़े गैंग भौंचक्का है मानो उन पर वज्रपात हुआ है।
झारखंड के रांची में जन्मे अस्थाना ने स्कूली शिक्षा नेतरहाट से की है
चारा घोटाले की जांच और चार्जशीट इनके द्वारा पूरी की गई थी
गोधरा कांड के लिए गठित एसआईटी के कप्तान रहे अस्थाना से सीतलवाड़ साहिबा और उनके एन जी ओ की रूह कांपती है।
आई पी एस कैडर के तीन सबसे महत्वपूर्ण पद हैं । डायरेक्टर सी बी आई, मुंबई पुलिस कमिश्नर और दिल्ली पुलिस कमिश्नर। अस्थाना डायरेक्टर सी बी आई न बने इसके लिए आलोक वर्मा के साथ मिलकर राफेल जांच के नाम पर षड्यंत्र रचा गया । सरकार ने जांच पूरी होने तक इन्हें छुट्टी पर भेज दिया ।
मगर सुप्रीम कोर्ट ने क्लीन चिट दे दिया और अस्थाना जब छुट्टी से वापस लौटे तब भी सेकुलर गिरोह इस बात पर खुश था कि अब यह शख्स महज़ दो दिनों के बाद रिटायर कर जाएगा मगर मोदी शाह के दिमाग में क्या चल रहा है इसका पता इनके पुरखों को भी नहीं था।
अब अंकित शर्मा को चाकू से गोदने वालों का हिसाब बराबर होगा।