मास्क न लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले
342 व्यक्तियों से वसूला गया 35 हजार रूपये जुर्माना
_______________________________________________
कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाकर बाहर निकलने, सार्वजनिक स्थलों में न थूकने के आदेश प्रसारित किये गये हैं। इन आदेशों का पालन न करने पर जिले में नगरीय निकायों द्वारा 342 व्यक्तियों पर जुर्माना लगाकर 35 हजार 50 रूपये वसूले गये हैं।
नगर परिषद हनुमना के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने एवं बिना मास्क लगाये घूमने पर 125 व्यक्तियों से 12500 रूपये का जुर्माना वसूला गया जबकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 40 व्यक्तियों से 4 हजार रूपये और सार्वजनिक स्थल में थूकने पर एक व्यक्ति से एक हजार रूपये जुर्माना किया गया। नगर परिषद गोविंदगढ़ में सीएमओ द्वारा बिना मास्क लगाये घूमने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 124 व्यक्तियों पर 12400 रूपये जुर्माना किया गया। इसी प्रकार नगर परिषद चाकघाट में सीएमओ द्वारा 30 व्यक्तियों को बिना मास्क लगाये घूमते पाये जाने पर 3 हजार रूपये जुर्माना किया गया। नगर परिषद त्योंथर में सीएमओ द्वारा 22 व्यक्तियों को बिना मास्क लगाये घूमते पाये जाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर 2150 रूपये का जुर्माना किया गया। साथ ही उन्हें समझाइश दी गयी कि घर से बाहर निकलते समय अनिवार्य रूप से मास्क लगाये और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे।