प्रज्वल सिंह ठाकुर's Album: Wall Photos

Photo 5 of 6 in Wall Photos

हम भारतीय किसानों की सनातन मित्र पक्षी टिटहरी जो वर्षा की सटीक जानकारी देती है...
वइसे इस पक्षी के सांथ बहुत सी किवदंतियां जुड़ी हुई है जैसे ये अपने अंडे फोड़ने के लिए पारस पत्थर का इस्तेमाल करती है और भी बहुत कुछ...
ये पक्षी खेत या मैदान में ही अंडा देती है, यदि ये खेत के ऊंचाई वाली जगह में घोसला बनाई है तो विश्वास करिये वर्षा अच्छी होगी ,यदि गड्ढे में घोसला बनाई तो अल्पवर्षा निश्चित है...
ऊंचाई में घोसला बनाने के सांथ सांथ यदि अंडे खड़े हो तो मानिए अति वर्षा होगी, ये अमूमन 4 अंडे देती है और अंडों की स्थिति देख के भी वर्षा का अनुमान लगाया जाता है कि कितने अंडे खड़े है या लुढ़के हुए स्थिति में है.....
इस वर्ष ये हमारे इलाके में ऊंचाई में घोसला बनाई है, अभी आषाढ़ का शुक्ल पक्ष चल रहा है ,इसी पक्ष में अंडे देने की प्रक्रिया भी सम्पन्न हो जाएगी
अब तक के अनुसार अच्छी खासी वर्षा का अनुमान है लेकिन ईश्वर करे इसके अंडे लुढ़के हुए मिले यदि खड़े अवस्था मे मिले तो अतिवर्षा निश्चित है ...मने पानी के कारण अकाल...