Dharmendra Sharma's Album: Wall Photos

Photo 103 of 303 in Wall Photos

फोटो 2 - अमेरिका में Union Pascific रेल लाइन ग्रेट साल्ट लेक के बीचो बीच से गुजरती हुई

फोटो 1 - रामसेतु

अमेरिका में जब रेलवे ट्रैक का विस्तार हुआ तब कई रेल कंपनियों में रेलवे ट्रैक बिछाकर खूब सारी ट्रेन चला कर पैसे कमाने की होड़ मच गई लेकिन पूर्वी अमेरिका को पश्चिम अमेरिका को जोड़ते समय बीच में एक बेहद विशाल समुद्र जैसी झील थी जो अमेरिका की सबसे बड़ी झील है जिसका नाम द ग्रेट साल्ट लेक है।

बड़े-बड़े इंजीनियर के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी इस झील के आर पार रेलवे ट्रैक कैसे बिछाया जाए। यूनियन पेसिफिक की टीम में एक इंजीनियर था जिसने #रामायण पढ़ी थी और उसे रामसेतु के बारे में जानकारी थी वह #भारत आया और राम सेतु का अध्ययन किया तब उसके दिमाग की घंटी बज गई और उसने यह पता लगा लिया कि यदि हम झील में एकदम सीधी रेलवे लाइन बिछाएंगे तब यह रेलवे ट्रैक लहरों से टूट सकता है और उसने ठीक रामसेतु के डिजाइन पर अपना रेलवे ट्रैक बनाया जो पिछले 60 सालों से अमेरिका में वही का वही खड़ा है और सेवा दे रहा है।

दरअसल जहां पर पानी लहरदार होती है वहां जिग जेग डिजाइन से ही स्टेबिलिटी मिलती है और रामसेतू रचना मुनिन्द्र ऋषि की कृपा से हुयी जो नल नील के पुज्य गुरूदेव थे ।

एक निवेदन है की पोस्ट कॉपी पेस्ट करें शेयर करने से ज्यादा लोग नही देखते