सिंह मनोज's Album: Wall Photos

Photo 22 of 518 in Wall Photos

A soldier's legacy ....!!!!!

जनरल V.K.Singh की Book है, नाम है "Courage and Conviction" जिसमे उन्होने ब्रिटिश जमाने की भारतीय सेना के संदर्भ मे एक दृष्टांत दिया है , जिसे उन्होने " Story of the tattered flag" का नाम दिया है .....उसी स्टोरी मे ,एक और नया अध्याय जुड गया है।

जून 1999 मे तोलोलिंग पहाडी, पर 2nd बटालियन ,द राजपूताना राईफल्स ने Frontal assault करके कारगिल की आधे से ज्यादा Casualties के लिए जिम्मेदार इस पहाडी को पाकिस्तानियो से छीना था . .......

LMG के गनर के तौर पर ,लाँस नायक बचन सिंह ,लगातार गोलियाँ बरसाते हुए ,घातक Section के साथ आखिरी पाकिस्तानी मोर्चे मे घुस गये , और पाकिस्तानियो के चिथडे उडा दिये , मगर उसी समय उनको सिर मे ब्रस्ट लगा और वो गिर पडे, उन्होने होश नही खोया ,और निहत्थे हो चुके अपने साथी नायक दिगेन्द्र कुमार (महावीर चक्र) को अपनी LMG देते हुए , मोर्चे की छत पर बैठकर गालिया बकते और गोली चलाते पाकिस्तानी मेजर अनवर का सिर उडाने को कहा ......

दिगेन्द्र LMG लेकर ऊपर चढा, और अनवर खान को दबोच लिया ,मगर पाकिस्तानी मेजर ने पिस्टल निकालकर दिगेन्द्र को दो गोलिया मार दी , दिगेन्द्र ने अनवर खान को उठाकर पटका , और कमांडो डैगर से उसका सिर काट लिया .
उसी समय एक अमेरिकी सैटेलाईट ने ये वाकया रिकाॅर्ड कर लिया , मगर तब तक लाँस नायक बचन सिंह शहीद हो चुके थे............

बचन सिंह ,मुजफ्फरनगर के पचेंडा कलाँ गाँव के एक जाट परिवार से थे .उनकी प्रतिमा, पचेंडा रोड मुजफ्फरनगर मे लगी है .....

दो साल पहले , लाँस नायक बचन सिंह के पुत्र हितेश कुमार ने पिता की शहादत के 19 साल बाद ,उसी बटालियन 2nd RajRif में Commissioned Officer के तौर पे कमीशन लिया है ,जिसमे उनके पिता लांस नायक थे ......

इंडियन मिलिट्री एकेडमी IMA देहरादून से प्रशिक्षण के बाद लेफ्टीनेंट के तौर पर सेना को ज्वाइन करने वाले हितेश कुमार , अपने पिता की शहादत के समय मात्र 5 साल के थे।

मिलिट्री स्कूल Chail (हिमाचल प्रदेश) के प्रोडक्ट हितेश कुमार ने सेवा देने के लिए ,इंफेट्री की उसी बटालियन को चुना, जिसके झंडे के नीचे लडते हुए , उनके पिता ने सर्वोच्य बलिदान दिया था...........

यही एक सोल्जर की Legacy है, जिसे वो पीढी दर पीढी Pass On करते है........
मुजफ्फरनगर के निवासियो को गर्व है , हितेश कुमार जैसे युवाओ पर , यही वो जज्बा है , जिससे Tattered flag जैसी शौर्यगाथाऐं जन्म लेती हैं .....

"We are proud of you Hitesh "..

भाई Rajeev Kumar जी की पोस्ट ।
आप CISF में Inspector पद पे सेवा रत हैं ।