nemichand puri [ ghodela ]'s Album: Wall Photos

Photo 20 of 159 in Wall Photos

जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी

शिव का लोकप्रिय भजन

जय भोले जय भंडारी, तेरी है महिमा न्यारी,

तेरी मोहिनी मूरत लगे है प्यारी।

कण कण में है तेरा वास प्रभु, है तीनो लोक में तू ही तू।

जल में है, थल में है, नभ में है, पवन में है, तेरी छवि समाई,

डमरू की धुन में है, झूमे है सृष्टि, महिमा यह कैसी रचाई।

तेरी जय जय करे दुनिया सारी॥

जिसने भी तेरा ध्यान किया, उसको सुख का वरदान दिया।

दानी है, वरदानी है भोले बाबा, है भक्तों पे उपकार तेरा,

रावण को दे डाली सोने की लंका, किया आप परबत पे डेरा।

नहीं दूजा कोई तुमसा है उपकारी ॥

हर हर महादेव,, हर हर महादेव,, हर हर महादेव,, हर हर महादेव,, हर हर महादेव,, हर हर महादेव,, हर हर महादेव
ॐ नमः शिवाय,, ॐ नमः शिवाय,, ॐ नमः शिवाय,, ॐ नमः शिवाय,, ॐ नमः शिवाय,, ॐ नमः शिवाय,,ॐ नमः शिवाय