nemichand puri [ ghodela ]'s Album: Wall Photos

Photo 44 of 159 in Wall Photos

,, भजन ,, बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी ।।

मेरे प्रभु जानते है बात घट घट की बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी,
तेरे माथे पर है बेटा तलवार लटकी बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी,

यहाँ प्रभु है वह चाल किसकी चली,
तेरे राम जी के आगे दाल किसकी गली,
तूने जानी नहीं लीला नटखट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी..

जो भी आगे आएगा उसे देखा जाएगा,
तेरे सामने भक्त कौन टिक पाएगा,
अरे फ़िक्र न कर तू फ़ोकट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी

तुझे माता जी ने घर से निकला तो क्या,
तेरा थोड़ी डियर निकला दिवाला तो क्या,
तू भी दिखला दे जाट अपनी मार्गट की,
बजाये जा तू प्यारे हनुमान चुटकी

जय जय श्री राम,, जय जय श्री हनुमान,, जय श्री राम
जय जय श्री हनुमान,, जय श्री राम,, जय श्री हनुमान