nemichand puri [ ghodela ]'s Album: Wall Photos

Photo 76 of 159 in Wall Photos

नित प्रेम की गंगा बहती है
बाला जी तुम्हारे चरणों में

नित प्रेम की गंगा बहती है
बाला जी तुम्हारे चरणों में

फल मिलता है सब तीर्थो का
बाला जी तुम्हारे चरणों में
मैं जनम जनम से भटका हूँ
अब शरण तुम्हारी आया हूँ

हम भूले भटके जीवो का
कल्याण तुम्हारे चरणों में

नित प्रेम की गंगा बहती है
बाला जी तुम्हारे चरणों में

दुखियो के कष्ट मिटाते है
दुःख लेकर सुख पहुंचाते है
मिले जनम मरण छुटकारा
जो आये तुम्हारे चरणों में

नित प्रेम की गंगा बहती है
बाला जी तुम्हारे चरणों में

एक बार जो दर्शन पाता है
दिल तुमको ही दे जाता है
क्या खूब भरे है भक्ति के भंडार
तुम्हारे चरणों में

नित प्रेम की गंगा बहती है
बाला जी तुम्हारे चरणों में

जन्मो का बिछड़ा शरण पड़ा
मैं हाथ जोड़ तेरे द्वार खड़ा
चौरासी का काटो बंधन ये
है दास तुम्हारे चरणों में

नित प्रेम की गंगा बहती है
बाला जी तुम्हारे चरणों में

फल मिलता है सब तीर्थो का
बाला जी तुम्हारे चरणों में

जय श्री बालाजी की ।। जय श्री राम ।। जय श्री बालाजी जय श्री राम ।। जय श्री हनुमान ।। जय जय श्री राम ।।
जय जय श्री हनुमान ।। जय जय श्री बालाजी महाराज