Soumen Laha's Album: Wall Photos

Photo 6,981 of 9,129 in Wall Photos

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक लड़की ने अपने मुस्लिम बॉयफ्रेंड पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का केस दर्ज कराया है. लड़की ने कुछ दिन पहले ही बॉयफ्रेंड के साथ 'द केरल स्टोरी' देखी थी और उसका कहना है कि 'फिल्म से उसे हिम्मत मिली है.' लड़की का आरोप है कि फैजान ने अपना असली नाम छिपाकर उससे दोस्ती की और संबंध बनाए थे. युवती का कहना है कि लड़का अक्सर धर्म परिवर्तन का दबाव डालता था. फिल्म देखने के बाद उसने फिर धर्म बदलने को कहा जिसपर लड़की ने केस करा दिया. पुलिस ने फैजान को गिरफ्तार किया है.

#MadhyaPradesh #Indore #TheKeralaStory #ReligiousConversion #LoveJihad #Trending #ABPNews