Pt Anil Katiha 's Album: Wall Photos

Photo 48 of 228 in Wall Photos

हो चुकी है अमेरिका के सबसे बड़े हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा।।

डेलावेयर (अमेरिका) में हनुमान जी की, एक चट्टान से तराशी हुई 25 फुट की विशाल प्रतिमा (30,000 किलोग्राम) की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, इस विशाल हनुमान जी की प्रतिमा को आज से 3 दिन पहले 11 जून को मंदिर के प्रांगण में स्तापित किआ गया था।

यह प्रतिमा काले ग्रेनाइट से बनी है इसे दक्षिण भारत के छोटे से गॉंव में 1 दर्जन शिल्पिओं ने मिलकर पुरे 1 साल में बनाई है। प्रतिमा को जनवरी 2020 में समुन्द्र के रास्ते न्यूयॉर्क और फिर आगे 1 बड़े ट्रक से डेलावेयर राज्य के सबसे बड़े हिन्दू मंदिर में लाया गया।

अत्यधिक ठण्ड के बावजूद भी बहुत से सनातनी, राम भक्त हनुमान जी के दर्शन के लिए वहाँ पहुंचे, आज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के साथ साथ सहस्त्र कलश अभिषेक भी होगा।

जनवरी से लेकर जून तक की सभी फोटोज को हमने इस पोस्ट में सलग्न किआ है।

अगर आपको देश दुनिया में हो रहे सभी सनातन कार्यकर्मो में रूचि है तो हमे कमैंट्स में "हाँ" लिखकर अवशय बताये।

श्री राम लक्ष्मण जानकी, जय बोलो हनुमान की।

मेरे इस पोस्ट को आप गर्व से शेयर और कॉपी करें ताकि जन जन तक मेरा ये संदेश पहुंचे और पोस्ट की सार्थकता सिद्ध हो ""

"""मुझसे जुड़ने के लिए मेरी प्रॉफाइल विक्रम हिन्दू को खोल कर follow पर क्लिक करे एवम see first सेलेक्ट करे"""