डाक विभाग की ओर से जारी होने वाले डाक टिकट आमजन को प्रभावित करते हैं। इस बार डाक विभाग ने रामायण 11 अध्यायों पर नए डाक टिकट निकाले हैं। भारत सरकार ने पहली बार डाक टिकट पर रामायण के अध्यायों में सचित्र रामायण का वर्णन किया है।
डाक विभाग की ओर से अब तक भारत के शहीदों, राजनेताओं, पशु-पक्षियों, पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों पर कई तरह के डाक टिकट प्रकाशित किए हैं। डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक एन.मोरे ने बताया कि धार्मिक पौराणिक कथाओं के आधार पर पहली बार रामायण पर डाक टिकट जारी किए हैं। ये डाक टिकट इस महीने के पहले हफ्ते में डाकघरों में पहुंचे हैं। इनमें रामायण के ग्यारह अध्यायों का चित्र के माध्यम से सुंदर वर्णन किया गया है। ग्यारह टिकटों का यह सेट 65 रुपए में डाकघरों में उपलब्ध कराया गया है।