फर्रुखाबाद. पुलिस लाइन में तीन दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता में 11 जिलों की महिला-पुरुष पुलिस खिलाडिय़ों ने प्रतिभाग किया था। इन तीन दिनों में दर्जनों प्रतियोगिताओ को फतेहगढ़ पुलिस द्वारा निष्पक्ष सम्पन्न कराया गया, जिसमें कानपुर की महिला व पुरुष टीम ने सभी जिलों को पीछे छोड़ते हुए सबसे अधिक अंक हासिल किए। कानपुर नगर की दोनों टीमों ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी को कुछ और मेहनत करने के लिए मजबूर कर दिया है। शुक्रवार को खेल का अंतिम दिन था। खेल का समापन आईजी जोन कानपुर को करना था, लेकिन किसी कारण से वह नहीं आ सके तो एसपी मोहित गुप्ता की अगुवाई में खेल का समापन कराया गया।
यूपी पुलिस ने देश को बहुत ही अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए: एसपी
समापन के समय 11 जिलों की टीमों को सेंट्रल जेल के कैदियों के बैंड की धुन पर उनको सलामी दी। उसके बाद एक-एक करके सभी विजय खिलाडिय़ों ने उनके हाथों से मेडल प्राप्त किए। खेल में निर्णायक मंडल को भी एसपी द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। तीन दिन लगातार चले खेल में मंच का संचालन विकास भवन में तैनात दीपिका त्रिपाठी ने किया। उनके अच्छे संचालन के लिए उनको भी सम्मानित किया गया। एसपी ने सभी टीमों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानपुर नगर की महिला व पुरुष दोनों को बधाई देता हूं। क्योंकि उन्होंने अच्छा प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। एसपी ने कहा कि जिन्होंने इस प्रतियोगिता में भाग लिया, लेकिन नहीं जीत सके उन्हें मायूस नही होना चाहिए, क्योंकि पुलिस की नौकरी बहुत ही बिजी होती है, फिर खेल के लिए कुछ समय जरूर निकाले, जिससे आप सभी अच्छा प्रदर्शन कर सके। यूपी पुलिस ने देश को बहुत ही अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ी दिए हंै। मुझे उम्मीद है कि यह जज्बा हमेशा कायम रहेगा। यूपी पुलिस अपने काम पर विशेष ध्यान रखती रही है, इन सभी खिलाडिय़ों से यही आशा करता हूं।