ओम प्रकाश's Album: Wall Photos

Photo 12 of 16 in Wall Photos

जीवन क्या है ?
सिर्फ एक रंगमंच
जिंदगी एक रंगमंच है और हम लोग इस रंगमंच के कलाकार है | यह जीवन का एक ऐसा खेल है जिसमे एक लाभ यात्रा और भीड़ भरी दौड़ है ! जीवन नदी की वह बहती धारा है जिसमे मनुष्य डूबता भी है ,उतराता भी है और तैरना भी सीख जाता है ! जीवन एक प्रकार का खेल है वह खेल है जिसमे उसे अपने उद्देश्य के लिए जिज्ञासा, माया, सत्य और सन्तुष्टि से खेलना पड़ता है ! इस खेल का नाम है ( “Game of Thoughts ) विचारों का खेल | इस खेल में मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र “विचार (thoughts)” है,जो सकारात्मकता से नकारात्मक विचार (Negative Thoughts) से मुक्ति दिलाता है ! मनुष्य का जीवन विचारों के चयन (Selection of Thoughts) का एक खेल भी है ! आत्मा की संतुष्टि पहचानना ही इस खेल का मूल मंत्र है ! स्वंय पर काबू रखते हुए निरंतर, इस खेल को खेलते हुए जीवन का जंग जितना ही सफलता की कुंजी है ! जो लोग इस खेल को खेलना सीख जाते है वे सफल हो जाते है और दुनियां उनके कदम चूमती है,,तारीफ करती है और जो लोग इस खेल को समझ नहीं पाते वे बर्बाद हो जाते है | जिंदगी एक परीक्षा है जिसमे सफलता और असफलता साथ साथ चलती है ! इस खेल मनुष्य हारता भी है और जीतता भी है ! जीवनभर ज्ञान अर्जित करने बाद,भी मनुष्य क्या जान पता है ? जीवन बर्बाद भी कर देता है और क्या पता है ? जानना चाहेगें - अभी तक कुछ भी नहीं! जियो ऐसे कि तुम कल मरने वाले हो, और सीखो ऐसे कि तुम हमेशा के जीने वाले हो | जीवन में आये तूफान के चले जाने का इन्तजार न करने वाला ही जीवन के बरसात में भीगने का आनंद लेता है | जीवन एक साईकिल चलाने की तरह है, जिसमे संतुलन बनाते हुए आगे बढ़ना पड़ता है | ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है, जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,तभी ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जाएगा ! , सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये | जब तुमने जन्म किया था तब तुम रोए थे जबकि पूरी दुनिया जश्न में डूबी थी ! जीवन में किसी की निंदा न करते हुए दुसरो की मदद करो उसकी तरफ मदद का हाथ बढ़ाओ अगर आप किसी की मदद नहीं कर सकते तो शुभकामनाएं सहित अपने हाथ जोड़ दो और उन्हें अपने लक्ष्य पर जाने दो ! सच्चाई के लिए दुनिया की किसी भी अमूल्य चीज को छोड़ दो लेकिन किसी भी चीज के लिए सच्चाई को छोड़ा नहीं छोड़ना यही जीवन का मूल मन्त्र है ! बगैर विश्वास इस दुनिया में कोई भी रिश्ता कायम नहीं रह सकताऔर जिसे दूसरों पर भरोसा रहता है, वह जीवन में कभी सफलता को प्राप्त नहीं कर सकता | अपने जीवनको ऐसे जियो कि तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए और तुम जश्न मनाओ | भगवान उनकी मदद करता है, जो स्वंय अपनी मदद करता है |