Nihar Nath 's Album: Wall Photos

Photo 16 of 258 in Wall Photos

कल रात कराची से "गायब" हुआ एक पाकिस्तानी F-16 फाइटर जेट: पाकिस्तानी समाचारपत्र डॉन

ध्यान देने की बात है कि कल रात ही सरप्राइजिंग मूव के अंतर्गत पाकिस्तान के कराची शहर के निकट भारतीय फाइटर जेट्स की अटैक फॉर्मेशन उपस्थित थी,

भारतीय फाइटर जेट्स की उपस्थिति की भनक लगते ही कॉम्बैट एयर पेट्रोल के रूप में पाकिस्तान ने तत्काल कुछ #F16 डिप्लाई किए,

और अब पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया हाउस डॉन के अनुसार पाकिस्तानी वायुसेना की ओर से डिप्लाई किए गए लड़ाकू विमानों में से एक F-16 लौटकर वापस नहीं आया।

मेरी समझ के अनुसार यह कोई संयोग तो नहीं हो सकता कि जिस रात भारतीय फाइटर एयरक्राफ्ट का अटैक फॉरमेशन कराची एयरस्पेस के पास पहुंचा हो, उसी रात उसी #कराची से पाकिस्तानी वायुसेना का एक F-16 गायब हो जाए.....

बस सोंच रहा हूँ कि इस पुनीत कार्य के लिए इंडियन एयरफोर्स द्वारा कौन सी BVRAAM प्रयोग की गई होगी
ASTRA, R-73 या R-77, R 27 अथवा MICA ?

वैसे आपको बता दें कि इस समय पाकिस्तान और चीन द्वारा अरब सागर में पाकिस्तानी F-16 के रेकेज को खोजने हेतु एक बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है।