राकेश रिखी's Album: Wall Photos

Photo 1 of 4 in Wall Photos

आपरेशन ब्लू स्टार......
1984 में मारे गए हज़ारों धर्मयोद्धाओ को नमन। गांव गांव से गुरुपर्व मनाने आयी संगतों को मुख्य द्वार बंद कर शहीद कर दिया गया जो अपने गुरु की याद के समागम में स्वर्ण मंदिर आये थे।उसके बाद भी गुरु के सिंघो के परिवार के मुख से यही निकला "तेरा भाणा मीठा लागे"।
वह भी किसी माँ के बेटे थे,किसी बहन के भाई थे,किसी पिता की बेटी थीं,किसी पुत्र ,पुत्री के माँ बाप थे।
ऐसे सूरमाओं के परिवारों को शत शत नमन....