सुबोध हिंदू's Album: Wall Photos

Photo 72 of 629 in Wall Photos

#सनातन_संस्कृति_और_सभ्यता_का_पतन ।
#एक_कड़वी_सच्चाई जिसका #उल्लेख आपको जल्दी नहीं मिलेगा आज के #भारतीय_इतिहास में ।

आखिर क्यों... आपसे ये सच्चाई छुपाई गई #इतिहासकारों के द्वारा ..?

#पूर्व_स्थान : #तक्षशिला_भारत
वर्तमान स्थान : रावलपिंडी, पाकिस्तान

ये खण्डर देख रहे हैं आप जिसपे कुछ लोग चढ़ के बेहूदी हरकतें कर रहे हैं,
ये एक #हिन्दू_मंदिर_का_खण्डर हैं ।

ये तस्वीर बहुत कुछ कहती है,
कि एक #वहाबी_विचारधारा किस तरह #सभ्यता को निगल जाती है, ये तस्वीर उसका उदाहरण हैं ।

ये वही #तक्षशिला है,जहां #आचार्य_चाणक्य अपनी नीतियां बनाते थे।
ये वही तक्षशिला है,जहां ज्ञान लेने #विदेशों से बच्चे आते थे।

जब ज्ञान की नगरी के साथ ऐसा होता है तो दुख होता है, माँ सरस्वती का अपमान होता है, लेकिन वहाबी विचारधारा वालो को इससे क्या फर्क पड़ता हैं।

जिन नदियों, झीलों किनारे बैठ ऋषि-मुनियों ने ज्ञान की गंगा बहाई उस जगह का आज ये हाल देख के दुख होता है।

कैसे कबीलाई, लुटेरे, हिंसक प्रवत्ति के लोग #सभ्यता को निगल जाते है ये तस्वीर वो सब बयान करती हैं।

ये दुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यता की #हार का प्रतीक है ये हमारे सदियों तक #सुस्त पड़े रहने, सोते रहने का प्रतीक है।

ये है सबसे बडा पुरस्कार जो हमें #सेकुलर बनने का मिला है... हिन्दू आपस मे लडता रहे और भारतवर्ष बंटता रहा..

अभी भी वक्त है, हम नींद से ना जागे तो हम बहुत कुछ खो सकते है।

सोचिए और विचार कीजिए ।

कृपया अधिक से अधिक शेयर करें ।