SHEETAL KUMAR THAKKAR's Album: Wall Photos

Photo 8 of 9 in Wall Photos

किसी की मृत्यु होने पर कृपया व्यर्थ शब्द "RIP" (रेस्ट इन पीस) का उपयोग न करें।

रेस्ट इन पीस मतलब शांति से आराम करें। "ओम शांति", "सद्गति / वैकुंठ / शिवलोक स्तुतिरास्तु" या "मैं कामना करता/करती हूं कि आपकी आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति हो" का उपयोग करें।

हमारे सनातन धर्म मे आत्मा नश्वर हैं अजर अमर हैं , गतिमान हैं उसे आराम कैसे मिल सकता हैं !

अगर शरीर की बात करे तो शरीर जलने के बाद या मिट्टी मे दफनाने के बाद वो अपने पंचतत्व मे विलीन हो जाती हैं तो उसे आराम कहा !

आत्मा या शरीर को आराम से मतलब हैं की उसे मुक्ति नही मिलेगी ......अब RIP का मतलब आप समझ जाओ की क्या होता हैं ......हमारे यहाँ इसे सरल भाषा मे भूत कहते हैं !
अब ये मत पूछना की भूत किसे कहते हैं , क्योकि अगर ईश्वर हैं (सकारात्मक शक्ति) तो भूत भी हैं ( नकारत्मक शक्ति ) ........ॐ शांति