Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 6 of 5,346 in Wall Photos

यह पत्ते "पांडव-बत्ती" के नाम से जाने जाते हैं, माना जाता है की ये पत्ते पांडवो ने अपने वनवास काल के दौरान उपयोग में लिया था । ये ऐसी वनस्पति हैं जिसकी पत्ती पर थोड़ा सा तेल लगाने पर, ये किसी दिये सम्मान जलकर रौशनी देती हैं|

प्राचीन काल से लेकर अब तक भारतीय जन-जीवन में विशेषकर आधुनिक बिजली के आने से पहले तक इसका भरपूर प्रयोग हुआ |खासतौर पर "छापामार युद्ध " में इसका बहुत प्रयोग हुआ |

वनस्पति के जानकार एवम अन्य सभी विद्वान मनीषियों से अनुरोध हैं की इस विषय में मेरा ज्ञानवर्धन करें |