Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 168 of 5,346 in Wall Photos

लाल रंग में जो एरिया है वही असली चीन है और चीन की दीवार उसी लाल रंग के घेरे पर बनाई गई थी

मिंक डायनेस्टी तक यही चीन की सीमा थी और चीन इतने तक ही फैला था

फिर एक आतंकी माओ त्से तुंग ने चीन के मिंग डायनेस्टी के खिलाफ बगावत कर के तख्तापलट और चीन का कब्जा किया उसके बाद उसने चीन में कम्युनिस्ट शासन लगाया

फिर उसने राज्य विस्तार वादी नीति की घोषणा किया और उसकी नीति ऐसी थी कि पहले तीन कदम आगे बढ़ो फिर जब बवाल हो तब एक कदम पीछे हट जाओ ताकि दुनिया को यह संदेश दे दो कि चीन पीछे हट गया लेकिन हकीकत में चीन कभी पीछे नहीं हटा बल्कि इस तरह उसने अपने सभी पड़ोसी देशों की कई लाख वर्ग किलोमीटर जमीन कब्जा करके विशाल साम्राज्य बना दिया

आज यह पाकिस्तान और नेपाल जो चीन की गोद में बैठकर उछल रहे हैं वह भूल गए एक जमाने में मंगोलिया भी कभी चीन की गोद में बैठा था चीन ने आधा मंगोलिया कब्जा कर लिया

चीन कभी भारत पर कब्जा करने की सोच भी नहीं सकता क्योंकि चीन को पता है कि भारत उसे तगड़ा जवाब देगा लेकिन नेपाल और पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि चीन उनके साथ अब आगे क्या करने वाला है