Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 232 of 5,346 in Wall Photos

चीन ने नेपाल में हिमुय्या के साथ षंखुवाश्भा, हुमिया, सिंधुपालचोक और रसुवा की भूमि पर कब्जा कर लिया है और पूरे ग्राम रुई पर भी कब्जा कर लिया है

चीन की सड़क परियोजनाओं ने नेपाल में नदियों की दिशाएं बदल दीं हैं, जिसके द्वारा चीन ने नेपाल की भूमि पर सरलता से कब्जा करना शुरू किया और देखते ही देखते कई क्षेत्रों का बड़ा भू भाग अपने कब्जे में कर लिया।

यह सारी बातें नेपाल सरकार की ही एक रिपोर्ट से खुलकर सामने आई हैं जिस रिपोर्ट को अभीतक दबाकर जनता व् विपक्ष की दृष्टि से छिपकाकर रखा गया था

इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कई जिलों में नेपाली क्षेत्र को चीन द्वारा कब्जा कर लिया गया है, और साथ ही यह चेतावनी भी दी गई है कि थी कि इसी प्रकार उत्तर दिशा में चीन द्वारा नदियों की दिशाओं में परिवर्तन किया जाता रहा तो चीन नेपाल के और भी कई क्षेत्रों को अपने कब्जे में ले सकता है,

नेपाल का विपक्ष अब ओली सरकार के विरुद्ध बड़े प्रदर्शन की तैयारी कर रहा है,

इस पूरे डेवलपमेंट के अर्थ का विश्लेषण करें तो नेपाल की वामपंथी ओली सरकार ने भारत के क्षेत्रों पर अवैध दावा इसलिए किया जिससे कि वह जनता का ध्यान भटका कर उनकी भावनाएं भारत विरोध में भड़काकर चीन द्वारा निरंतर किए जा रहे नेपाल की भूमि पर अवैध कब्जे के विषय को छिपाया जा सके।