Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 290 of 5,346 in Wall Photos

कांग्रेस की एक और नीचता मैं आपको बताने जा रहा हूं

गुजरात के भावनगर जिले में स्थित अलंग जो पूरी दुनिया में पुराने बड़े-बड़े शिप को तोड़ने के लिए विख्यात है.. अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड पूरे विश्व का सबसे बड़ा शिप ब्रेकिंग यार्ड है और इसका कारण प्राकृतिक है क्योंकि अलंग का समुंदर इतना गहरा है कि दुनिया का बड़ा से बड़ा जहाज भी बगैर किसी परेशानी के एकदम जेटी पर आ जाता है

आजादी के पहले से ही अलंग पूरे दुनिया में शिप ब्रेकिंग उद्योग में आगे रहा

लेकिन चीन भी शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्रीज में अपने पांव पसार रहा था लेकिन भारत के व्यापारियों के आगे चीन की दाल नहीं गल रही थी और चीन अपने यहां करोड़ों डॉलर खर्च करके शिप ब्रेकिंग यार्ड बनाने के बाद भी अलंग को टक्कर नहीं दे पा रहा था

फिर कांग्रेस ने चीन के दबाव में प्रदूषण नियंत्रण कानून के तहत अलंग शिप ब्रेकिंग यार्ड को बर्बाद करने की पूरी कोशिश की लेकिन उस वक्त गुजरात में नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री थे उन्होंने कांग्रेस की इस साल के सामने जोर शोर से माहौल बनाया सुप्रीम कोर्ट से लेकर ग्रीनट्रिब्यूनल तक गुजरात सरकार ने केस लड़ा इसलिए कांग्रेस इसमें सफल नहीं हो सकी वरना कांग्रेस की योजना थी भारत के शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्रीज को पूरी तरह बर्बाद कर दो

अलंग का शिप ब्रेकिंग इंडस्ट्रीज ऐसा है इसमें लाखों लोगों को रोजगार मिला है और ज्यादातर इस में काम करने वाले यूपी बिहार उड़ीसा बंगाल के लोग हैं कांग्रेस इन सबको सब के पेट पर लात मारना चाह रही थी