Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 491 of 5,346 in Wall Photos

#क्या_आप_जानते_हैं ?

मोदी सरकार ने रूस से 12 सुखोई Su-30 MKI और 21 मिग-29 खरीदने से पहले, जुलाई 2019 में भारतीय वायुसेना ने रूस के साथ Su-30 MKI और मिग-29 लड़ाकू विमानों के लिए A2A मिसाइलों की आपूर्ति के लिए कई अनुबंधों पर हस्ताक्षर किए थे.

पहले 4,900 करोड़ के अनुबंध में, R-37, 300 R-77-1 और 400 R-74 मिसाइलों की आपूर्ति के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए हैं और फिर 300 R-27 ET/ER BVR A2A मिसाइलों की आपूर्ति के लिए 1,500 करोड़ के अनुबंध पर भी हस्ताक्षर किए गए हैं.

जुलाई 2019 में कुल 1000+ मिसाइलों की खरीद के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए थे.

● R-37 M: Vympel R-37M हाइपरसोनिक AWACS किलर मिसाइल है. यह बहुत लंबी दूरी 150-398 किलोमीटर की मिसाइल है. यह मैक 6.0 की गति के साथ 60 किलोग्राम वारहेड ले जाने में सक्षम है.

● R-27: एयर टू एयर मिसाइल R-27 ET/ER बियोंड विजुअल रेंज मिसाइल है. इसकी रेंज 120 किलोमीटर तक है. 'R-27' ET/ER BVR मिसाइल मैक 4.5 की गति के साथ 39 किलोग्राम वारहेड ले जाने में सक्षम हैं.

● R-77-1: Vympel NPO R-77-1 BVR एयर-टू-एयर (A2A) मिसाइल है जिसकी रेंज 110 किलोमीटर है. यह 22.5 किलोग्राम HE fragmenting वारहेड ले जाने में सक्षम है, इसकी स्पीड मैक 4.0 है.

● R-73E: R-73E R-73 एयर-टू-एयर मिसाइल का अगला संस्करण है जिसका उपयोग बालाकोट काउंटर हमले में किया गया था जिसमें पाकिस्तान के F-16 के मार गिराया था. A2A मिसाइल R-74 की अधिकतम रेंज 30 किलोमीटर है.

#TrustNaMo #ModiMatters

✍️ Abhijeet Srivastava (अविनाश भाई की पोस्ट का हिंदी रूपांतरण)