Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 523 of 5,346 in Wall Photos

#आयुर्वेदिक दीया-बाती : #महामारी से #बचाव एवं #रोजगार
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
महामारी एक व्यक्ति से पूरे परिवार में ना फैले एवं सामाजिक संक्रमण की स्थिति से कैसे बचा जा सके ?
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
इसके लिये आयुर्वेद एवं सनातन में धूप की व्यवस्था रही है ... पर #कई_लोगों_को_धूप_से_allergy की समस्या हो जाती है, ऐसे में एक ऐसा समाधान बता रहा हूं, जो आपको धुएं के allergy से बचाते हुये महामारी के पारिवारिक संक्रमण से भी बचा सकता है।
उपाय है सुगन्धित #आयुर्वेदिक_दीया_बाती ...
घटक द्रव्य :
#नीमपत्र. 3 भाग
#तुलसीपत्र. 3 भाग
#हल्दी 3 भाग
#लौंग. 1/3 भाग
#दालचीनी 1/3 भाग
#छोटी_इलायची 1/3 भाग
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
ये सभी द्रव्य आपके घर में या आसपास ही उपलब्ध है, इनका कम मात्रा में जल से कल्क (paste) बनाकर रस निकाल ले ... फिर उस रस में दीया-बाती को मिलाकर छाया-शुष्क (छाया में सूखा) कर ले ...
सूखने के बाद फिर से उसी रस में मिलाकर छाया-शुष्क करे ... ऐसा 21 बार करे ... इस प्रक्रिया हेतु Hair dryer का भी उपयोग ले सकते है ... वैसे उत्तम गुणवत्ता छायाशुष्क में ही होगी ...
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
फिर बन चुके आयुर्वेदिक दीया-बाती को आप देसी गोघृत/सरसों तैल/#पंचगव्य_घृत में डुबोकर रख दे ...
प्रतिदिन सुबह-शाम पूजा के समय दीपक जलाते समय इसका उपयोग करे, साथ में #कर्पूर, लौंग, दालचीनी, इलायची का सुगन्धित चूर्ण भी एक चुटकी दीया में डाल दे ... सुगन्धित चूर्ण की जगह आप उपरोक्त द्रव्यों के सुगन्धित तैल का भी प्रयोग कर सकते है ...
#बिना_धुआं_हुये_आपका_घर_सुगन्धित_रहेगा और महामारी के संक्रमण से बचाव भी होगा।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
पिछले पोस्ट में ही #हल्दी_के_धुएं में स्थित #Curcumin एवं तुलसीपत्र के चिकित्सीय उपयोग को बता चुका है ... नीम, लौंग, दालचीनी, कर्पूर आदि में भी जबरदस्त antiviral गुण होते है ... कभी इनपर विस्तार से लिखूंगा।
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
जो लोग #रोजगार_की_दृष्टि_से इस आयुर्वेदिक दीया-बाती का उत्पादन करना चाहते हो, वो उपरोक्त घटक-द्रव्यों के साथ निम्नोक्त द्रव्य मिलाकर दीया-बाती बनाये ... ये स्वास्थ्य के लिये अत्यंत लाभदायक होगा।
#जटामांसी
#गुग्गुलु
#चन्दन
#अगुरु
#कर्पूर
#शिलाजीत
#मधु
#कुङ्कुम आदि
•••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
मेरे द्वारा घर में बनाया हुआ आयुर्वेदिक दीया-बाती एवं सुगन्धित द्रव्य चूर्ण का छाया-चित्र संलग्न ...
••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••••
विशेष : ज्यादा आलसी लोग सिर्फ लौंग, दालचीनी, इलायची का चूर्ण बनाकर रख ले, पूजा के वक्त एक चुटकी चूर्ण और कर्पूर दीये में डालकर भी उपरोक्त लाभ ले सकते है।

लेखक : डा. राकेश श्रीवास्तव,
MD (गुजरात आयुर्वेद वोश्व विद्यालय, जामनगर)
भिलाई