Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 569 of 5,346 in Wall Photos

BRO ने भारत चीन सीमा के करीब लेह के पास तीन पुलों का किया निर्माण, LAC तक आसानी से पहुंचेंगे सेना के टैंक..

भारत-चीन सीमा विवाद के बीच सीमा सड़क संगठन ( ने लेह के पास तीन महत्वपूर्ण पुलों का निर्माण किया है। ये पुल सामरिक दृष्टि से भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि इनके जरिए सेना के टैंक चीन से विवाद के दौरान वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

बीआरओ भारत सरकार की वह एजेंसी है जो अपने देश के साथ-साथ पड़ोसी मित्र देशों के सीमाई इलाकों में रोड नेटवर्क तैयार करती है। NH1 पर बनाए गए तीनों पुलों को सिर्फ तीन महीने में ही तैयार किया गया है। ये पुल भारी से भारी वजन उठा सकते हैं। भारतीय सेना और सिविलियनों को अब आवाजाही में किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी।

पवन अवस्थी