Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 624 of 5,346 in Wall Photos

चंबल के डकैतों की एक खास बात थी कि उन्होंने कभी भी किसी महिला पर किसी बहन बेटी पर बुरी नियत नहीं रखी

यदि किसी गैंग के डकैत ने किसी महिला पर बुरी नियत रखी तक चंबल के डकैतों ने खुद ही उसे मार दिया

एक किताब में मैंने डकैत मोहर सिंह की एक सत्य घटना पढ़ी थी जो मीना कुमारी ने एक इंटरव्यू में बताया था

फिल्म दिल भी तेरा हम भी तेरे की शूटिंग के लिए पूरी यूनिट चंबल गई थी धर्मेंद्र भी थे कमाल अमरोही भी थे मीना कुमारी थी और दूसरे तबलची इत्यादि थे तभी एक शख्स वहां आता है और डायरेक्टर और निर्माता से पूछता है कि आप लोग यहां किसकी इजाजत से शूटिंग कर रहे हैं निर्माता कहते हैं ग्वालियर के जिलाधिकारी से ..तब वह व्यक्ति कहता है यहां के जिलाधिकारी हम हैं।

फिर निर्माता जब उनका नाम पूछते हैं तब वह कहता है मोहर सिंह.. उसके बाद पूरी यूनिट थरथर कांपने लगी थी मीना कुमारी एकदम पसीने से तरबतर हो गई थी फिर डकैत मोहर सिंह ने कहा आप लोग घबराइए मत आप लोग हमारे मेहमान हैं आप आराम से शूटिंग करिए आपको किसी भी बात की कोई कमी नहीं होगी उसके बाद मीना कुमारी ने कहा था कि मेरे मन में फिर चंबल के डकैतों के प्रति एक सम्मान जैसा भाव जागृत होने लगा था

विकास दुबे सही मायने में रावण था। इलाक़े के गरीब ब्राह्मणों की बेटियाँ अगवा करवा के शादी करवाया करता था। उसका भतीजा अमर दुबे, जो दो दिन पहले मारा गया उसका दिल इलाक़े की ही कॉलेज जाने वाली एक लड़की पर आ गया। विकास दुबे ने उसे उठवा लिया और उसकी शादी अपने घर पर जबरन करवा दी। शायद यही लड़की सीता साबित हुई और इस कलयुगी रावण की पाप की लंका को ध्वस्त हुई

दुख इस बात का है कि मात्र 9 दिन में वह लड़की विधवा हो गई

जितेंद्र प्रताप सिंह