Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 635 of 5,346 in Wall Photos

India is Innovating ....
.
अंतत: भारत में बना दुनिया में सबसे अलग विश्व स्तरीय मास्क ...
.
Sushant Bhartiya का स्टार्टअप रियूजेबल मास्क की परियोजना ...
.
डिज़ाइन भारत के विश्व में सम्मानित नैशनल इंस्टिच्युट ओफ़ डिज़ाइन NID के नामी डिज़ाइनरों द्वारा ...

जिसका पेटेंट भी हो चूका है ...
.
इसकी खूबियाँ ...

यह बाजार में मिलने वाला साधारण मास्क नहीं है - यह एक ऐसा मास्क है जो आप को N95 ही नहीं, N99 तक की सुरक्षा देगा
यह आपको हवा की कमी से अकुलायेगा नहीं।
न ही यह आपको एक बेडौल सा लुक देगा।
यह एक फैशन स्टेटमेंट है जो भारत के सबसे नामी डिज़ाइन कॉलेज NID के डिज़ाइनर ने बनाया है
इसके डिज़ाइन करते वक़्त जो मुख्य पॉइंट थे, वो सब प्रति दिन मास्क पहन कर आई परेशानियों से समबन्धित थे
जैसे अकुला जाना हवा की कमी से,
कुछ बात करें मास्क पहने ही तो खुद के मुंह की स्मेल ही आ जाना,
चश्मा पहना हो तो चश्मा भाप से धुंधला जाना, नाक पर, गाल पर, हर जगह गैप होना !
साधारण N95 मास्क लिया तो उसे जैसे ही धोएँगे वैसे ही N95 एफिशिएंसी ख़त्म हो जाना!
और प्रयोग किये गए मास्क से पलूशन (जगह जगह प्रयोग के बाद फेंके हुए) भी बढ़ना !
.
तो डिज़ाइनर ने रास्ता सुझाया :
.
१. एकदम हाई क्वालिटी का मैटेरियल - बोले तो हवा भी पास हो अच्छे से ताकि आप अकुलायें न !
२. नाक और मुंह का एरिया मास्क में और अलग अलग हो! साथ ही एक सिलिकॉन वाल्व लगा हो जो मुंह से निकलने वाली हवा मास्क से बाहर भेज दे !
३. चेहरे पर फिट होने वाला हिस्सा फ़ूड ग्रेड सॉफ्ट सिलिकॉन का हो ताकि कोई गैप हो ही न! तो भाप के निकल कर चश्मे को धुंधला होने से बचाव तो मिलेगा ही, साथ में कोई भी ऐसा गैप नहीं होगा जहा से कोई भी वायरस घुसने का भी सोचे!
४. यह N95 का फ़िल्टर एक छोटा सा फ़िल्टर हो जो बस नाक मुंह के ऊपर आए - इससे पोल्युशन की क्वांटिटी कम कर सकते हैं - आधे से भी ज्यादा!
५. N95 फिलटर को एक प्लास्टिक के शेल में रखा गया है, जो इसे धोने में आपकी मदद करेगा! मास्क का अगला - पिछला हिस्सा हटाओ - फ़िल्टर को बाहर रखो , और मास्क को पानी से धोके निकाल लो। चाहो तो डेटोल मिले पानी से धो लो! या फिर UV डिसइंफेक्शन बॉक्स है ? - उसमें से निकाल लो! बस! हो गया सैनिटाइज!
.
ये बना दिया अपना मास्क - जिसके बारे में आप बताएँगे कि यह हट के है या नहीं ?
देखिये ये विडिओ - बहुत कुछ है यहाँ जानने को!
.
खरीदिये इसे यहाँ से : https://purebreeze.co/shop/ खरीदते समय फेसबुकिया Promo Code PURBRZ.VLT का प्रयोग करें और 100 रुपए का discount तत्काल पाएं ....
.
प्रयोग कीजिए और फीडबैक भी दीजिये Email I