Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 653 of 5,346 in Wall Photos

राजस्थान के एक बेहद गरीब परिवार के 10 साल के बच्चे को एक ऐसी बीमारी हुई जो बीमारी पूरे विश्व में अब तक मात्र 50 लोगों को ही हुई है

उस बच्चे के अन्न नली में कैंसर का विशाल ट्यूमर बन गया था जिससे वह बच्चा कुछ भी खा नहीं सकता था। परिवार वालों ने राजस्थान के कई हॉस्पिटल में दिखाया लेकिन बच्चे का कोई इलाज नहीं हो सका।

बच्चे का वजन बहुत तेजी से घटने लगा और मात्र 3 महीने में बच्चे का वजन 15 किलो घट गया।

फिर एक मेडिकल जर्नल में उस बच्चे की बीमारी की कहानी छपी ..घर वाले भी बच्चे को तिल तिल मरता देख बहुत विवश थे

फिर अहमदाबाद के सरकारी सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने जब वह कहानी पढ़ी तब उस बच्चे के परिवार वालों से संपर्क किया गया और उस बच्चे का 18 घंटे तक चले ऑपरेशन के द्वारा अन्न नली में कैंसर ट्यूमर को निकाल दिया गया। और कैंसर प्रभावित एरिया को काटकर वहां स्वस्थ चमड़ी प्रत्यारोपित कर दी गई

बच्चा बहुत तेजी से स्वस्थ हो रहा है अब बच्चा बहुत आराम से खाना खा सकता है और बच्चे का वजन भी अब तेजी से बढ़ने लगा है

इस बच्चे का पूरा इलाज सिर्फ ₹10 की पर्ची पर हुआ

सोचिए अगर इस बच्चे का इलाज दिल्ली सरकार के किसी अस्पताल में हुआ होता तो अब तक केजरीवाल पूरे विश्व के अखबारों में 50 करोड़ का विज्ञापन दिया होता
जितेंद्र प्रताप सिंह