Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 784 of 5,346 in Wall Photos

गुजरात पुलिस के हर कर्मचारी के फोन में एक ऐसा ऐप होता है जिसके द्वारा वह किसी गाड़ी के नंबर प्लेट का फोटो खींचकर उस ऐप में भेज देता है उसके बाद उस आरोपी के घर पर चालान भेज दिया जाता है आरोपी को 15 दिन के अंदर जुर्माना भरना होता है उसके बाद उस पर ब्याज लगती है बाद में न्यायालय का सम्मन भेज का वसूला जाता है

मेरे घर पर भी ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अब तक तीन जुर्माना पत्र आ चुका है और यहां टेक्नोलॉजी एडवांस है कि आप जुर्माना की रकम ऑनलाइन भी चुका सकते हैं

फर्जी चिंगम को इतना ड्रामा करना ही नहीं था वह उनका नंबर प्लेट का फोटो खींच लेती और उसके फोन में जो ऐप है उस ऐप में डाल देती और डिस्क्रिप्शन में उनका अपराध लिख देती

उन आरोपियों के घर खुद-ब-खुद नाईट कर्फ्यू तोड़ने का जुर्माना जो इस वक्त गुजरात सरकार ने निर्धारित किया है उनके घर पर चला जाता जुर्माना के अलावा उन्हें एक समन भेजा जाता है जिसमें आरोपी को उचित कारण बताना पड़ता है कि वह किन परिस्थितियों में नाइट कर्फ्यू तोड़ने को विवश हुआ

यदि परिस्थिति उचित नहीं पाई जाती है तब आरोपी के ऊपर बकायदा मुकदमा चलता है

बस इतनी सी ही बात थी... लेकिन चिंगम दीदी को हीरो बनना था