Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 790 of 5,346 in Wall Photos

"भारत का विदेश व्यापार : जून, 2020"

भारत से अप्रैल-जून 2020-21* में 101.02 अरब अमेरिकी डॉलर का समग्र निर्यात (वस्तुएं एवं सेवाएं) होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में (-)25.92 प्रतिशत कम है।

उधर, अप्रैल-जून 2020-21* के दौरान 89.31 बिलियन अमेरिकी डॉलर का समग्र आयात होने का अनुमान लगाया गया है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में (-)45.10 प्रतिशत कम है।

व्यापार संतुलन:

समग्र व्यापार संतुलन: वस्तुओं एवं सेवाओं दोनों को ही मिलाने पर अप्रैल-जून 2020-21* में कुल मिलाकर 11.70 अरब अमेरिकी डॉलर का समग्र व्यापार अधिशेष होने का अनुमान लगाया गया है, जबकि अप्रैल-जून 2019-20 में व्यापार घाटा 26.32 अरब अमेरिकी डॉलर का हुआ था।