Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 839 of 5,346 in Wall Photos

#Kerala_Smuggling

केरल में मुख्यमंत्री पिनरई विजयन की करीबी स्वप्ना द्वारा नौ किलो सोना स्मगलिंग मामले में एक नया मोड़ आया है... केन्द्रीय जाँच एजेंसी NIA ने मलप्पुरम से एक बड़े व्यापारी "रमीज़" को पकड़ा है, और पता लगाया है कि पिछले दस महीने में लगभग डेढ़ सौ किलो सोने की स्मगलिंग खाड़ी देशों से भारत को की गई है...

हर बार की स्मगलिंग का तरीका एक ही होता था... स्वप्ना केरल से मुख्यमंत्री के विशेष कार्य को लेकर दुबई और अन्य खाड़ी देशों को जाती तथा वहाँ से "राजनयिक पासपोर्ट" पर सामान बिना चेक कराए कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से बाहर आ जाती...

रमीज़ की पूछताछ के दौरान सामने आया कि इस करोड़ों रूपए के सोने का उपयोग मलप्पुरम में इस्लाम के प्रसार एवं आतंक फैलाने में किया जाता था... NIA की आगे जाँच जारी है, जिसमें कुछ और बड़े नाम फंसने की उम्मीद जताई जा रही है...

जय वामपंथ... जय मार्क्स बाबा...