Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 862 of 5,346 in Wall Photos

बच्चों और उनके भविष्य को बर्बाद करने का सबसे आसान तरीका पहले जान ले , जो ज्यादातर लोग करते रहे है, ताकि आप खुद का आंकलन कर ले कि कितने पानी मे है आप। आज के जमाने मे मैंने पाया है, की 95% माँ बाप अपनी हैसियत से भी ज्यादा सुविधाएं अपने बच्चों को देते है, ये सिलसिला यही नही थमता, और ज्यादा लाड़ प्यार , या माँ या बाप दोनों में से एक तो पक्का जरूरत से ज्यादा प्यार करते है, असल मे प्यार से ज्यादा अनुशाशन के नाम पर डर होना चाहिए। फिर ज्यादा स्वादिस्ट खाना मतलब उनसे बकायदा पूछा जाता है, बेटा क्या खाना बनायु, जैसे कि आप खुद नोकर है उनके, ये बच्चे बड़े होकर बोलेंगे की ये वाली सब्जी नही खानी, मुझे वही चाहिए, उल्टी गंगा तब बहती है जब माँ खुश होती है कि मेरे बेटे ने गुस्से में एक स्पेशल सब्जी की ख्वाइश की है, वो बेचारी नही समझती की , बेटे को जितना सादा खाना खिलाने की आदत रखोगे तो स्वास्थ्य मन विचार सब ठीक रहेगा। भविष्य भी। ये सिलसिला यही नही थमता, खुद सरल कपड़े पहन लेते है और बच्चों को ब्रांडेड क्यों भई, उनकी आदत आप ही बिगाड़ रहे है, उन्हें एहसास दिलाये की पैसे पेड़ पर नही लगते, और सादा पहनो, हो सके तो अपने सनातन संस्कार के धोती कुर्ता। वरना समझ लेना, कपड़ो में ही पूरी ऊर्जा लग जायेगी। फिर बड़े होकर वो जब नखरे दिखाते है, ज्यादा सुंदर कपड़े ही उन्हें चाहिए, आपको याद होगा , कपड़ो की तंगी में हम कमजोर नही पड़े । देख लेना, साल साल में नही हर मौके पर जब आपके बच्चे नए कपड़े खरीदेंगे, ब्रांडेड के नाम पर अपनी कमाई लुटा देंगे। फिर उनकी जिंदगी अपनी आंखों से तबाह होते हुए देखना। जो आप नही चाहते। पर उसी दिशा में ले जा रहे हो अपने लाडलो को। ये सिलसिला यही नही थमता, ज्यादा प्रंशसा तो आप ऐसे करते हो कि उसकी आदत खराब कर दी है अगर किसी ने थोड़ी भी कमी निकाल दी या बुराई कर दी तो वो आप आग बबूला हो जाते हैं

#योगी कुंडू