Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 1,079 of 5,346 in Wall Photos

हमारे पूर्वजो की बेजोड़ इंजीनियरिंग का अबूझ हूनर कहिये...
आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले का लेपाक्षी मंदिर(lepakshi temple) हैंगिंग पिलर्स (हवा में झूलते पिलर्स) के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इस मंदिर के 70 से ज्यादा पिलर बिना किसी सहारे के खड़े हैं और मंदिर को संभाले हुए हैं। मंदिर के ये अनोखे पिलर हर साल यहां आने वाले लाखों टूरिस्टों के लिए बड़ी मिस्ट्री हैं। मंदिर में आने वाले भक्तों का मानना है कि इन पिलर्स के नीचे से अपना कपड़ा निकालने से सुख-समृद्धि मिलती है। अंग्रेजों ने इस रहस्य को जानने के लिए काफी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके।