Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 1,145 of 5,346 in Wall Photos

पूरे भारत वर्ष में एक मात्र मंदिर नागचंद्रेश्वर भगवान का है जो मध्य प्रदेश के अवंतिका नगरी उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के शिखर पर विराजमान है जो कि वर्ष में नागपंचमी के एक दिन ही मंदिर खुलता है।

25/7/2020 को यानी आज नागपंचमी है इनके दर्शन मात्र से कालसर्प से ग्रषित व्यक्ति को राहु केतु से शांति मिलती है अद्भूत और अद्वितीय मूर्ति आपने कभी नही देखी होगी भगवान शिव जी शेष नाग पर विराजमान है माँ पार्वती भगवान शिवजी के वाम अंग मे विराजमान है और एक तरफ गणेश जी और एक तरफ कार्तिकेय जी नंदी सिंह (शेर) ये मूर्ति ऐसी है जो सह परिवार विराजमान है।

आप सभी को नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं भगवान नागचंद्रेश्वर की कृपा सभी पर बनी रहे ।
साभार