पूरे भारत वर्ष में एक मात्र मंदिर नागचंद्रेश्वर भगवान का है जो मध्य प्रदेश के अवंतिका नगरी उज्जैन में बाबा महाकालेश्वर के शिखर पर विराजमान है जो कि वर्ष में नागपंचमी के एक दिन ही मंदिर खुलता है।
25/7/2020 को यानी आज नागपंचमी है इनके दर्शन मात्र से कालसर्प से ग्रषित व्यक्ति को राहु केतु से शांति मिलती है अद्भूत और अद्वितीय मूर्ति आपने कभी नही देखी होगी भगवान शिव जी शेष नाग पर विराजमान है माँ पार्वती भगवान शिवजी के वाम अंग मे विराजमान है और एक तरफ गणेश जी और एक तरफ कार्तिकेय जी नंदी सिंह (शेर) ये मूर्ति ऐसी है जो सह परिवार विराजमान है।
आप सभी को नागपंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं भगवान नागचंद्रेश्वर की कृपा सभी पर बनी रहे ।
साभार