गुजरात सरकार ने उन सभी जातियों के लिए एक आयोग बनाया है जिन जातियों को कोई आरक्षण नहीं मिलता उसे गुजरात बिन अनामत जाति आयोग कहते हैं
इस आयोग ने सवर्ण जातियों यानि ब्राह्मण क्षत्रिय बनिया लोहाना इत्यादि जाति के हैं उनके लिए शैक्षणिक लोन, व्यवसाय शुरू करने के लिए लोन और विदेश में पढ़ने के लिए लोन देने की घोषणा की है और ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं मैंने पता किया तो इसमें ब्याज बेहद कम है और शुरू के 5 वर्षों तक कोई ब्याज नहीं होगा
तो गुजरात के सभी सवर्ण लोग इस योजना का भरपूर फायदा उठाएं
जितेंद्र प्रताप सिंह