Ghanshyam Prasad's Album: Wall Photos

Photo 1,162 of 5,346 in Wall Photos

आज नहीं तो कब याद दिलाएंगे कि.....

जब पाकिस्तान के खिलाफ करगिल में भारतीय सैनिक अपना लहू बहा रहे थे उस समय कांग्रेसी युवराज लंदन में गुलछर्रे उड़ा रहा था. रंगरेलियों और मौजमस्ती में डूबा हुआ था।

ज्ञात रहे कि कारगिल युद्ध में भारत ने अपने ऊपर 16 मई को हुए पाकिस्तानी आक्रमण का पहला जोरदार जवाबी हमला 26 मई 1999 को प्रारम्भ किया था, परिणामस्वरूप देश की सेना के वीर जवान कारगिल में अपने खून की होली खेलने लगे थे। पूरा देश आक्रोश से उबल रहा था. लेकिन आज खुद को देश का नेता कहने वाला, देश के प्रधानमंत्री, रक्षामंत्री, गृहमंत्री को देशभक्ति का कांग्रेसी पाठ पढ़ाने वाला राहुल गांधी करगिल युद्ध के दौरान 28 और 29 मई 1999 को अपनी इस स्पेनिश माशूका के साथ इंग्लैण्ड के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड में क्रिकेट मैच का लुत्फ ले उठा रहा था, भरपूर मौज ले रहा था। गुलछर्रे उड़ा रहा था. पोस्ट के साथ प्रस्तुत फोटो उसी समय और उसी माशूका के साथ का है। उस समय देश पर हो रहे पाकिस्तानी हमले और सीमा पर हो रही भारतीय सेना के जवानों की शहादतों के दर्द का शतांश भी क्या इस फोटो में राहुल के चेहरे पर कहीं नज़र आ रहा है?

Bharat Saini