कृष्णमोहन पाण्डेय Krishna Mohan Pandey's Album: Wall Photos

Photo 27 of 139 in Wall Photos

यह बेटी #करिश्मा_भोसले हैं,जो मुम्बई के मानखुर्द,शिवाजी नगर इलाके की PMG कालोनी में रहती है। यह क्षेत्र कथित अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है और यहाँ का विधायक अबु आज़मी है।

एक मस्जिद सरकारी भूमि पर इसी PMG कालोनी के सामने बनी हुई है। जहां दिन में 5 बार अत्यंत ऊंची आवाज में कई लाउडस्पीकरों की मदद से अज़ान दी जाती है... कालोनी के लोग दुखी हो चुके थे। लोगों की नींद और चैन खत्म हो गया है.. किसी कि हिम्मत नहीं थी कि वह मस्जिद के लाउडस्पीकरों का वॉल्यूम कम रखने की रिक्वेस्ट तक कर सके....
यह बेटी एक छात्रा है। इसी कालोनी में ठीक इसकी खिड़की के सामने चिंघाड़ता हुआ लाउडस्पीकर लगा था। इस बेटी ने अवश्य पहले अपनी कालोनी के पुरुषों से मस्जिद के लाउडस्पीकरों की आवाज़ कम करने के लिए अवश्य कहा होगा... परंतु किसी पुरुष की हिम्मत नहीं हुई.... कि वह मस्जिद जाकर वॉल्यूम कम रखने की रिकवेस्ट कर सके...

आज यह बेटी करिश्मा भोंसले स्वयं अकेले मस्जिद पहुंच गई और अपनी बात पूरे ज़ोर के साथ रखी। मस्जिद में उपस्थित कुछ मुस्टंडे करिश्मा भोंसले को धमकाने लगे.... बाद में बुर्कानशी औरतें भी धमकाने - भगाने के प्रयास शामिल हो गईं । आस पास के दर्जनों मज़हबी लोग आ गए... परंतु करिश्मा भोंसले टस से मस नहीं हुई.... मोर्चे पर डटी रही !....

अंततः पुलिस आ गई और बातचीत और क्षेत्र में तनाव कम करने हेतु करिश्मा भोसले को थाने ले आयी...

थाने में पुलिस ने करिश्मा को अपनी बेबसी दिखाई कि " इस मामले में पुलिस कुछ नहीं कर सकती... अतः करिश्मा भोंसले को घर चला जाना चाहिए "..

लोकल MLA अबु आज़मी भी विवाद में कूद गया और बयान दिया कि अगर करिश्मा भोंसले और उसके परिवार को अज़ान की ऊंची आवाज से दिक्कत होती है तो करिश्मा भोंसले का परिवार मॉनखुर्द छोड़कर कही और चला जाये.... अज़ान ऐसे ही जारी रहेगी।"

करिश्मा भोंसले.... शिवाजी राजे की वंशज है,हौंसला है... मगर अकेले इतने बड़े संगठित, राजनीतिक.... बाहुबलियों से अकेले कैसे जूझ सकती है ?

करिश्मा भोंसले ने साहसिक कारनामा बेशक किया है.... मगर हम कोई पुरुष इस बेटी की सुरक्षा और प्रतिष्ठा की रक्षा कर पाएंगे ?

हिन्दू शेरनी करिश्मा अकेली सूवरों से भिड गयी उसका हम सब हिन्दूओ को पूरजोर समर्थन करना है भाईयों इस पोस्ट को पूरे भारत मे फैलाओ ताकी करिश्मा की जान को कोई खतरा ना हो
जय श्रीराम